
सीतापुर : सांडा में सकरन की किरतापुर गौशाला जहां दो सैकड़ा से अधिक बेसहारा गौवंश संरक्षित किए गए हैं। मंगलवार को खंड विकास अधिकारी सकरन श्रीश गुप्ता के सहयोग से गौशाला में 10 कुंतल गोभी का भोग लगाया गया।
क्षेत्रवासी प्रताप भार्गव,अनिल यादव, रमाकांत,राकेश वर्मा, राजेश मिश्रा,गौरव गुप्ता,प्रदीप कुमार, निर्मल गुप्ता,अमर सिंह,संदीप कुमार आदि का कहना है कि जब से बीडीओ श्रीश गुप्ता ने सकरन ब्लॉक का चार्ज संभाला है गौशालाओं की बदहाल स्थिति में काफी सुधार हुआ है।











