दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में सघन चेकिंग एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।उक्त दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में क्षेत्राधिकारी सिधौली शोभित कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना सिधौली पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 03 शातिर चोर/टप्पेबाज 1.मो0 शकील पुत्र नत्थू अंसारी निवासी मुराऊ टोला थाना बेनीगंज जनपद हरदोई 2. शम्मी जोशी पुत्र स्व0 शिव कुमार जोशी निवासी सिकलीन टोला थाना बेनीगंज हरदोई 3. सुमन तिवारी पत्नी उमेश तिवारी निवासी बाजार टोला थाना बेनीगंज जनपद हरदोई को अलादादपुर तिराहे से पास से गिरफ्तार किया गया है।
जिनसे चोरी से संबंधित कुल नगदी 15,500/- रू0 तथा घटना में प्रयुक्त 04 अदद मोबाइल व वैगन आर कार नं0 UP 32 LD 6906 बरामद हुई है। अभियुक्तों द्वारा महिला अभियुक्ता के सहयोग से सिधौली के पावर हाउस रोड पर स्थित एस.ए.ज्वैलर्स के यहां से टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया गया था जिससे संबंधित कुल 10,000/-रुपये तथा इनके द्वारा जनपद हरदोई अंतर्गत कस्बा बेनीगंज में चोरी से संबंधित कुल 5,500/-रुपये नगदी बरामद हुई है।
दोनो घटनाओ के संबंध में थाना सिधौली पर मु.अ.सं.108/23 तथा थाना बेनीगंज पर मु.अ.सं.504/23 पंजीकृत है। अभियुक्तगण का एक शातिर टप्पेबाजी का गिरोह है जो जनपद सीतापुर, हरदोई व बाराबंकी में इस प्रकार की घटनायें कारित कर चुका है। बरामदगी के सम्बन्ध में धारा 411 भादवि बढ़ोत्तरी कर अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान न्यायालय किया गया है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X