
सीतामढ़ी। मुजफ्फरपुर-सोनबरसा एनएच-22 पर महिंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बगही मठ के समीप एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा एक ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच सीधी टक्कर के कारण हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तत्काल इलाज के लिए SKMCH मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो सवार मृतक बोखडा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।