Lucknow : SIT की टीम पहुंची लखनऊ जेल, आरोपी अमित सिंह टाटा और आलोक सिंह से पूछताछ शुरू

Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सबसे गंभीर कफ सिरप तस्करी सिंडीकेट मामले में कार्रवाई तेज हो गई है। लखनऊ जेल से एसआईटी की टीम पहुंची, जिसने दोनों आरोपी अमित सिंह टाटा और बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह को हिरासत में लेकर निकली। दोनों आरोपियों को अब 55 घंटे की रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपी हैं तस्करी सिंडिकेट का हिस्सा

पुलिस का मानना है कि दोनों आरोपी कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट के अहम सदस्य हैं। एसटीएफ ने इन दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मामले की जांच के सिलसिले में शासन ने तीन सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता आईजी एल आर कर रहे हैं। टीम में एसटीएफ के एसएसपी सुशील घुले और एफएसडीए के सहायक आयुक्त अखिल जैन भी शामिल हैं।

55 घंटे की रिमांड में एसआईटी की टीम आरोपी अमित सिंह टाटा और आलोक सिंह से पूछताछ करेगी। इन दोनों आरोपियों से पूरे नेटवर्क, उनका सिंडिकेट और उनके संबंधों की विस्तृत पूछताछ की जाएगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, टीम पूरी सावधानी और रणनीति के साथ इस जांच को आगे बढ़ा रही है ताकि सिंडिकेट का पूरी हकीकत सामने आ सके।

यह मामला सिर्फ कफ सिरप तस्करी का नहीं, बल्कि उससे जुड़े बड़े नेटवर्क और सिंडिकेट का है, जो देश-विदेश में इस अवैध कारोबार को संचालित कर रहा था। इस कार्रवाई से पुलिस को इस नेटवर्क के पूरे सरगना तक पहुंचने में मदद मिल सकती है।

आरोपियों से पूछताछ के दौरान पूरे नेटवर्क का पता लगाया जाएगा, साथ ही उनके संपर्क, लेनदेन और तस्करी के स्रोतों का भी खुलासा किया जाएगा। पुलिस की टीम इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए तैयार है और पूरे नेटवर्क को तोड़ने का लक्ष्य है।

यह भी पढ़े : SIR के अंतिम दिन खुद ममता बनर्जी ने भरा एसआईआर फॉर्म, भाजपा बोली- ‘वो कह रही थीं नहीं भरेंगी… बंगाल को भ्रमित कर रहीं’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें