आईपीएस पूरन आत्महत्या मामले में एसआईटी ने मुख्य सचिव से की पूछताछ

चंडीगढ़ :  हरियाणा के आईपीएस वाई पूरन कुमार आत्महत्या की जांच कर रही चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी ने इस मामले में हरियाणा के मुख्य सचिव के बयान दर्ज किए हैं। इससे पहले एसआईटी पूर्व पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के भी बयान दर्ज कर चुकी है। एसआईटी की जांच अब अंतिम पड़ाव में पहुंच गई है।

सोमवार को देर शाम चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर के नेतृत्व में एसआईटी हरियाणा सिविल सचिवालय पहुंची। यहां एसआईटी ने मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी के साथ करीब दो घंटे तक पूछताछ की। इससे पहले एसआईटी की तरफ से मुख्य सचिव को एक नोटिस भी सर्व किया गया था, लेकिन मुख्य सचिव चंडीगढ़ पुलिस मुख्यालय नहीं पहुंचे, जिसके बाद एसआईटी को लीड कर रहीं एसएसपी कंवरदीप कौर खुद सचिवालय पहुंची, जहां करीब एक घंटे तक मुख्य सचिव से केस को लेकर पूछताछ की।

सूत्रों के अनुसार एसआईटी ने मुख्य सचिव से कई सवाल पूछे। इसके अलावा सुसाइड नोट में मिले फैक्ट्स से संबंधित डॉक्यूमेंट की पड़ताल की।सूत्रों की मानें तो इस दौरान कई सवालों के अलावा केस से संबंधित डॉक्यूमेंट भी टीम ने मांगे। दिए जाने पर उनकी छानबीन भी की।

आईपीएस वाई पूरन कुमार ने सुसाइड नोट से पहले लिखे फाइनल नोट के तीसरे पेज में आईएएस अनुराग रस्तोगी के नाम का जिक्र किया है। हालांकि तब अनुराग रस्तोगी गृह विभाग के एसीएस के पद पर तैनात थे।

ये भी पढ़े – भारत-पाक सीमा पर बड़ी कार्रवाई, 19.980 किलो हेरोइन बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें