
हरिद्वार : यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसआईटी की कार्रवाई तेज हो गई है। शनिवार को टीम आरोपी खालिद के सुल्तानपुर स्थित घर पहुंची और वहां विस्तृत पूछताछ और जांच-पड़ताल की।
एसआईटी अधिकारियों ने खालिद के परिजनों से भी सवाल-जवाब किए और घर से महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद कर उनका निरीक्षण किया। जांच टीम यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस प्रकरण में खालिद ने घर से कौन-कौन सी गतिविधियां अंजाम दीं और उसके संपर्क किन लोगों से थे।