प्रेम विवाह की रंजिश में बहन की हत्या, देवर भी गोली से घायल

रोहतक (हरियाणा) : गाँव काहनी में दो साल पुराने प्रेम विवाह की रंजिश एक दर्दनाक घटना में बदल गई। सपना नामक युवती की उसके ही भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी। बचाव में आए उसके देवर को भी गोली लगी। वारदात के बाद सभी हमलावर फरार हो गए, लेकिन जाते समय वे घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।

सदर थाने में घायल देवर ने बयान दर्ज कराते हुए सपना के भाई संजू, उसके दोस्त राहुल सहित अन्य पर हत्या का मामला दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता साहिल ने बताया कि उसके भाई सूरज ने दो वर्ष पहले गांव की ही सपना से प्रेम विवाह किया था। इस शादी को लेकर सपना के परिजन लगातार नाराज थे। संजू कई बार सूरज और सपना को जान से मारने की धमकी दे चुका था।

बुधवार देर रात चार युवक घर के बाहर दिखाई दिए और अचानक दरवाजा खोलकर भीतर घुस गए। अंदर जाते ही संजू और राहुल सीधे सपना के कमरे में पहुंचे और उस पर गोली चला दी। बचाव में आए देवर को भी गोली मार दी गई। परिजन दोनों को लेकर पीजीआई पहुँचे, जहाँ डॉक्टरों ने सपना को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल देवर का उपचार जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें