भाभी ने देवर पर लगाया बंधक बनाकर दोस्तों के साथ गैंगरेप का आरोप

भास्कर समाचार सेवा

सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक विवाहिता ने अपने देवर समेत पांच लोगों पर बंधक बनाकर गैंगरेप करने परिजनों को बताने पर घर से निकालने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। तहरीर के अनुसार जनपद गौतम बुध नगर निवासी ने अपनी दो पुत्रियों का विवाह 5 वर्ष पूर्व सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव निवासी दो भाइयों के साथ किया था। शादी के बाद से सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था ।आरोप है कि गत माह एक विवाहिता के देवर ने अपनी भाभी को बंधक बनाकर अपने दोस्तों के साथ गैंगरेप किया। घटना की जानकारी पीड़िता ने अपनी सास को दी।जिस पर सास ने मामले को दबाने वह किसी को बताने पर घर से निकालने की धमकी दी। ससुराल में कोई सुनवाई नहीं होने पर पीड़िता ने अपने मायके पक्ष को घटना की जानकारी दी और परिजनों के साथ कोतवाली पहुंच आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामला पारिवारिक होने के चलते प्रथम दृष्टा संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi