सीसामऊ उपचुनाव: मतदाताओं का पहचान पत्र चेक करने वाले दो दरोगा सस्पेंड

उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर हो रहें उपचुनाव ने सियासी पारा बढ़ा दिया है। कानपुर की सीसामऊ विधानसभा में सपा और भाजपा के बीच की जंग ने मतदान को काफी देर तक प्रभावित किया। भाजपा नेता मनोज सिंह फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए अपने समर्थकों के साथ बूथ के अंदर ही धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। कुछ ही देर में सीसामऊ सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी भी बूथ पहुंच गए और उनकी पुलिस के साथ नोंकझोेंक हो गई। बीएसएफ ने सभी को बूथ से बाहर निकालकर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से शुरू करवाया।

कानपुर में सीसामऊ सीट पर राजकीय इंटर कॉलेज चुन्नीगंज (जीआईसी) में मतदान हो रहा है। यहां अफरा-तफरी तब मच गई जब भाजपा और सपा प्रत्याशी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बूथ में हंगामा करने लगे। सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने मुस्लिम महिला मतदाताओं को वोट देने से रोकने का आरोप लगाया। इसपर नसीम ने पुलिस से उलझते हुए महिलाओं को अंदर बुला लिया। इनते में ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस आरोप लगाया कि बिना पहचान पत्र चेक किए ही बुर्का पहने महिलाओं को वोट देने दिया जा रहा है। थोड़ी देर में भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी भी जीआईसी पहुंच गए। दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई। जिसमें पुलिस पर भी पथराव हुआ।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए चुनाव आयोग को फोन लगा दिया। जिसपर मतदाताओं के पहचान पत्र चेक कर उन्हें वोट डालने से रोकने की शिकायत पर चुनाव आयोग ने सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह और राकेश कुमार नादर को सस्पेंड कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

जल्द ही दिल्ली में आ सकती हैं ये नई योजनाएं..अभी पढ़े

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025, दिल्ली, नई दिल्ली, भास्कर +, राजनीति

दिल्ली में CM शपथ ग्रहण के बाद राजग की हुई बैठक: आगामी चुनाव को लेकर की चर्चा

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025, दिल्ली, नई दिल्ली, राजनीति

दिल्ली की नई ‘भाग्य रेखा’… बीजेपी की रेखा गुप्ता 27 साल बाद बनेंगी राजधानी की सीएम

देश, दिल्ली, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025, नई दिल्ली, बड़ी खबर

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर