कोलकाता टेस्ट से पहले सिराज का बयान- ‘2-0 से जीत ही हमारा लक्ष्य’

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के चौथे संस्करण के लिहाज से दोनों टीमों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए पहुंच चुकी हैं और मैच से पहले अभ्यास में जुटी हैं। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का बड़ा बयान सामने आया है।

सिराज ने कहा है कि यह सीरीज टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में बेहद अहम है, खासकर इसलिए क्योंकि साउथ अफ्रीका मौजूदा चैंपियन है। उन्होंने कहा, “टीम में इस समय बेहतरीन माहौल है और सभी खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं। मेरा भी प्रदर्शन पिछले एक साल में काफी अच्छा रहा है, और मैं इस टेस्ट सीरीज में उस फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करूंगा। साउथ अफ्रीका के पास मजबूत गेंदबाजी और बल्लेबाजी लाइनअप है, लेकिन हम पूरी तरह तैयार हैं।”

मोहम्मद सिराज ने आगे कहा कि टीम का लक्ष्य इस सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज कर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि “हम जानते हैं कि साउथ अफ्रीका हमेशा चुनौतीपूर्ण प्रतिद्वंद्वी रही है, लेकिन इस बार हम पूरी रणनीति के साथ मैदान में उतरेंगे।”

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे संस्करण में दो सीरीज खेली हैं — इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने 2-0 से क्लीन स्वीप किया था। फिलहाल भारत अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है, और यदि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीत लेती है, तो सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें