डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई एसआईआर की समीक्षा बैठक

बहराइच। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा हेतु बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने समस्त ईआरओ व एईआरओ को निर्देश दिया कि बीएलओ बीएलए की मीटिंग समय से कराकर मीटिंग के मिनट्स बीएलओ ऐप पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने सभी सम्बन्धित को निर्देश दिया कि मृतक, शिफ्टेड, अनुपस्थित एवं डुप्लीकेट मतदाताओं का शत-प्रतिशत सत्यापन कराकर यह सुनिश्चित करें कि कोई अर्ह मतदाता का नाम सूची में दर्ज होने से छूटना नहीं चाहिए।


डीएम ने ईआरओ व एईआरओ को निर्देश दिया कि 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवक-युवतियों के अधिक से अधिक फार्म-06 भरवाये जायें। डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी कालेज़ों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से फार्म-06 भरने हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया जाय। डीएम द्वारा ईआरओ व एईआरओ को निर्देश दिया गया कि लॉजिस्टिक एरर का भी सत्यापन करा लिया जाय तथा ए.एस.डी. कैटेगरी में डिजिटाइज़्ड किये गये फार्मों को बूथ लेबिल अधिकारियों रिपोर्ट व हस्ताक्षर के साथ अपलोड कराया जाय। डीएम ने यह भी कहा कि डिजिटाइज़्ड किये गये फार्मों में यदि कोई छोटीे-मोटी कमियां मिलती है तो उन्हें भी दुरूस्त करा लिया जाय। हम सभी का एक ही लक्ष्य है कि जनपद की मतदाता सूची त्रुटिरहित हो। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सहित ईआरओ व एईआरओ मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें