SIR का दबाव, पैसों की धमकी… मुर्शिदाबाद में BLO के सुसाइड मामले में TMC कार्यकर्ता गिरफ्तार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने एक तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपित ने मृतक से लिया गया 20 लाख रुपये का कर्ज लौटाने से इनकार किया था, जिससे बीएलओ मानसिक रूप से तनाव में आ गया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तृणमूल कार्यकर्ता की पहचान रणीतला थाना क्षेत्र के निवासी बुलेट खान के रूप में हुई है, जबकि मृतक बीएलओ का नाम हमीमुल इस्लाम है। आराेपित खान को लालबाग उप-मंडलीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

शुरुआत में तृणमूल कांग्रेस के मुर्शिदाबाद नेतृत्व ने इस मौत को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से जुड़े दबाव का परिणाम बताया था। पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर कोलकाता में पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया। हालांकि, पुलिस जांच में सामने आया कि मामले का संबंध कर्ज विवाद से है, जिसके बाद आरोपित की गिरफ्तारी की गई।

पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात (10 जनवरी) को भगवानगोला ब्लॉक-2 के अलाइपुर गांव स्थित एक स्कूल से बीएलओ हमीमुल इस्लाम का शव बरामद किया गया था। जांच में पता चला कि बुलेट खान ने हमीमुल इस्लाम से 20 लाख रुपये उधार लिए थे और बार-बार मांग के बावजूद राशि लौटाने से इनकार कर दिया। आरोप है कि कर्ज की मांग करने पर खान ने बीएलओ को जान से मारने की धमकी भी दी थी, जिससे वह गंभीर मानसिक दबाव में आ गया और उसने आत्महत्या कर ली।

मामले में मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। मुर्शिदाबाद जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बुलेट खान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वह तृणमूल कांग्रेस से जुड़ा बताया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता देबजीत सरकार ने कहा कि यह तृणमूल कांग्रेस का असली चेहरा है। वे बीएलओ की मौत को लेकर जनता को गुमराह कर रहे हैं और दबाव व धमकी की राजनीति कर रहे हैं।

वहीं, बीएलओ राइट्स फोरम के संयोजक बप्पादित्य बनर्जी ने कहा कि संगठन बीएलओ कर्मियों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेगा।

यह भी पढ़े : Lucknow KGMU : लव जिहाद के आरोपी डॉक्टरों को PFI कर रहा था फंडिंग, जाकिर नाईक आदर्श का निकला कनेक्शन

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें