साहब मेरी मदद करो….उसने मेरी बेटी को प्यार में जाल में फंसाया फिर लेकर हो गया गायब

जिला शिमला के थाना झाखड़ी में एक 17 वर्षीय लड़की के लापता होने का मामला दर्ज हुआ है। लड़की के पिता ने किन्नौर जिला के थाना भावनगर में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि एक युवक विक्की उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर भगा ले गया है।

शिकायत के अनुसार उनकी 17 वर्षीय बेटी अपनी मां के साथ झाकड़ी के ज्योरी में किराये के कमरे में रहती थी। 11 जनवरी को वह अपने घर सुंगरा आई थी और 20 जनवरी को वापस ज्योरी लौट गई थी। उसी दिन उनकी पत्नी बताया कि बेटी सुंगरा आने को कह रही है लेकिन उसका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ है।

21 जनवरी की शाम को एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बेटी को फोन किया और अपना नाम विक्की बताया। इस घटना से शिकायतकर्ता को शक हुआ कि विक्की ने उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर भगा लिया है। ये घटना झाकड़ी क्षेत्र में घटित होने के कारण मामला भावनगर से जीरो एफआईआर के तहत झाकड़ी थाने में स्थानांतरित किया गया।

डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि थाना झाखड़ी की पुलिस ने इस मामले में धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने विक्की की तलाश शुरू कर दी है और नाबलिग को ढूंढने के लिए सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन