SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, इन 10 जिलों में न्यूनतम रहा नाम कटने का प्रतिशत ; देखें पूरी लिस्ट

UP SIR List: उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है। 6 जनवरी को जारी इस सूची के बाद प्रदेशभर में मतदाताओं के बीच हलचल देखने को मिली और लोग बड़ी संख्या में अपना नाम वोटर लिस्ट में तलाशते नजर आए। इस पुनरीक्षण के बाद राज्य में कुल 2 करोड़ 89 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं, जिसने राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में भी चर्चा को तेज कर दिया है।

SIR का सबसे ज्यादा असर राजधानी लखनऊ में देखने को मिला, जहां 30.04 फीसदी वोटरों के नाम कटे हैं। लखनऊ में पहले कुल 39,94,535 मतदाता थे, जो अब घटकर 27,94,397 रह गए हैं। प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार यहां 1,28,242 मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है, 4,27,705 मतदाता अनट्रेसबल या लंबे समय से अनुपस्थित पाए गए, 5,35,855 मतदाता दूसरे स्थानों पर शिफ्ट हो गए हैं, जबकि 49,046 नाम डुप्लीकेट पाए गए। इन्हीं कारणों से राजधानी में वोटरों की संख्या में इतनी बड़ी कमी दर्ज की गई है।

लखनऊ के अलावा गाजियाबाद में 28.83 फीसदी, बलरामपुर में 25.98 फीसदी, कानपुर नगर में 25.50 फीसदी, मेरठ में 24.65 फीसदी और प्रयागराज में 24.64 फीसदी वोटरों के नाम कटे हैं। वहीं गौतमबुद्ध नगर में 23.98 फीसदी, आगरा में 23.25 फीसदी, हापुड़ में 22.30 फीसदी और शाहजहांपुर में 21.76 फीसदी वोट कम हुए हैं। इन आंकड़ों से साफ है कि शहरी और औद्योगिक जिलों में मतदाता सूची में बड़ा बदलाव हुआ है।

इसके उलट प्रदेश के कुछ जिलों में SIR का असर अपेक्षाकृत कम देखने को मिला है। ललितपुर में केवल 9.96 फीसदी, हमीरपुर में 10.78 फीसदी, महोबा में 12.42 फीसदी, बांदा में 13 फीसदी, अमरोहा में 13.22 फीसदी, पीलीभीत में 13.61 फीसदी, चित्रकूट में 13.67 फीसदी, अंबेडकरनगर में 13.82 फीसदी, गाजीपुर में 13.85 फीसदी और झांसी में 13.92 फीसदी वोटरों के नाम कटे हैं। इससे यह संकेत मिलता है कि ग्रामीण और अपेक्षाकृत स्थिर आबादी वाले जिलों में सूची में कम बदलाव हुआ है।

चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह सूची अभी ड्राफ्ट है। यदि किसी मतदाता का नाम सूची में नहीं है या उसमें कोई गलती है, तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है। नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6, नाम हटाने के लिए फॉर्म-7 और विवरण या पते में सुधार के लिए फॉर्म-8 भरा जा सकता है। मतदाता 6 फरवरी तक अपनी आपत्तियां और सुधार संबंधी आवेदन ऑनलाइन चुनाव आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in, CINET ऐप या अपने क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी (BLO) के माध्यम से ऑफलाइन जमा कर सकते हैं। आयोग के अनुसार ड्राफ्ट लिस्ट की जांच करना पहला और सबसे अहम कदम है, ताकि अंतिम मतदाता सूची जारी होने से पहले हर योग्य नागरिक का नाम उसमें सुनिश्चित किया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें