गायिका कनिका कपूर की वायरस पार्टी, यूपी के स्वास्थ्य मंत्री समेत कई विधायक आइसोलेशन में

लखनऊ । बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री समेत कई विधायक और अधिकारी आइसोलेशन में चले गये हैं। विधायक लोग स्वास्थ्य मंत्री की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

कनिका कपूर हाल ही में राजधानी लखनऊ और कानपुर में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल हुई थीं। उनकी लखनऊ की एक पार्टी में प्रदेश के स्वास्थ्य जय प्रताप भी सपरिवार शामिल हुए थे।

अब कनिका कपूर में कोरोना वायरस की पुष्टि के राजधानी के अलावा कानपुर और गौतमबुद्धनगर में भी दहशत का माहौल है। दरअसल लखनऊ कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह 17 मार्च को कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे। वह मुख्यमंत्री से भी मिले थे।

इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री गौतमबुद्धनगर गये थे और वहां पत्रकार वार्ता की थी। इस पत्रकार वार्ता में वहां के तीनों विधायक, जिलाधिकारी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार भी शामिल थे। कोरोना के दहशत में आये नोएडा के विधायक पंकज सिंह, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और दादरी विधायक तेजपाल नागर ने अपने आपको आइसोलेट कर लिया है। पंकज सिंह और धीरेंद्र सिंह ने तो ट्वीट कर कहा कि वे स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप की मेडिकल रिपोर्ट आने तक आइसोलेशन में रहेंगे।

इधर, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि वह लखनऊ में उस पार्टी में गए थे, जिसमें कनिका कपूर मौजूद थी। उनके साथ उनका परिवार भी मौजूद था। उन्होंने कहा कि कनिका कपूर को जानते पहचानते नहीं थे, लेकिन जब ये पता चला कि वह कोरोना वायरस से ग्रसित है तो मैंने स्वयं को और अपने पूरे परिवार को आइसोलेशन में रखने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि वह अपनी जांच भी कराएंगे।

मंत्री ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में पूरी जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दे दी है। इस दौरान जिन मंत्रियों और विधायकों से मुलाकात हुई है उन्हें भी एहतियातन जांच करवाने के लिए कह दिया है।

लखनऊ जिलाधिकारी ने एक दिन में तीसरा आदेश जारी किया, ताज होटल बंद

लखनऊ, 20 मार्च (हि. स.)। लखनऊ में कोरोना के चार मरीज मिलने के बाद जिलाधिकारी अभिषेक ने शुक्रवार को तीन आदेश जारी किये। तीसरे आदेश में उन्होंने ताज होटल को बन्द करा दिया है। जिलाधिकारी के अनुसार ताज होटल में नई इंट्री नहीं होगी। जबकि होटल अस्थायी रूप से बन्द रहेगा। ताज होटल को लेकर यह आदेश कोरोना के खतरे के फैलने के भय से दिया गया है।आज ही जिलाधिकारी ने दो और आदेश में लखनऊ के सभी रेस्टोरेंट, ढाबा और ख़ुर्रम नगर से कपूरथला तक की दुकानों को बन्द कराया है।

22 मार्च को बंद रहेगी ट्रेने 
22 मार्च दिन रविवार को पूरे देश भर में ट्रेनों को संचालन बंद रहेगा। जनता कर्फ्यू को लेकर रेलवे प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि शनिवार की रात 12 बजे से रविवार रात 12 बजे तक यानि की 24 घंटे ट्रेने बंद रहेंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें