सिंगापुर पुलिस ने जुबीन गर्ग की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भारतीय उच्चायोग को सौंपी

गुवाहाटी। पिछले माह सिंगापुर में दिवंगत हुए असम के लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग की मौत को लेकर नया अपडेट सामने आया है। सिंगापुर पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्रारंभिक जांच निष्कर्षों की प्रति भारतीय उच्चायोग को सौंप दी है।

पहले आई मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि गर्ग की मौत स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई थी, लेकिन रिपोर्ट ने साफ किया है कि वह सेंट जॉन्स द्वीप के पास तैराकी करते समय डूबे थे। सिंगापुर पुलिस बल (एसपीएफ) पहले ही यह स्पष्ट कर चुका है कि मामले में कोई साजिश या संदिग्ध तत्व नहीं हैं। कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि इस मामले में जांच की जा सकती है, जिससे घटना से जुड़े पूरे घटनाक्रम और परिस्थितियों की पुष्टि होगी कि कब, कैसे और कहां मौत हुई।

जुबीन गर्ग 19 सितंबर को सेंट जॉन्स द्वीप के पास पानी से बेहोशी की हालत में मिले थे और उन्हें तुरंत सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल से जारी मृत्यु प्रमाण पत्र में मौत का कारण ‘डूबना’ ही बताया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ वीडियो में उन्हें लाइफ जैकेट पहनकर समुद्र में कूदते देखा गया, लेकिन बाद में जैकेट उतारकर दोबारा पानी में उतरने की भी बात सामने आई। पुलिस ने जनता को ऐसे वीडियो और तस्वीरें साझा न करने की चेतावनी दी है।

जुबीन गर्ग सिंगापुर भारत-सिंगापुर राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ और ‘इंडिया-आसियान ईयर ऑफ टूरिज़्म’ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने पहुंचे थे। उनकी असामयिक मौत के बाद 19 से 21 सितंबर तक प्रस्तावित नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल रद्द कर दिया गया। इस बीच भारत में बुधवार को असम पुलिस ने जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और महोत्सव आयोजक श्यामकानु महंत को दिल्ली से गिरफ्तार किया। उन पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत गैर इरादतन हत्या, आपराधिक षड्यंत्र और लापरवाही से मौत का कारण बनने के आरोप दर्ज किए गए हैं।

इसी बीच जुबीन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा ने एसआईटी को बताया कि कौन-कौन से लोग जुबीन की मौत से एक रात पहले यानी 18 सितंबर को हुई पार्टी में शामिल थे। इस पार्टी में सिद्धार्थ के साथ ही जुबीन के सहयोगी शेखर गोस्वामी उनके रिश्तेदार संदीपन गर्ग तथा सिंगापुर असम एसोसिएशन के कई सदस्य शामिल थे। भारत और सिंगापुर दोनों जगह जांच जारी है, ताकि असम के इस प्रिय सांस्कृतिक नायक की असामयिक मौत की सच्चाई पूरी तरह सामने लाई जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें