
Dimple Yadav : मस्जिद मीटिंग को लेकर चल रही राजनीतिक बहस अब रुकने का नाम नहीं ले रही है। पहले बीजेपी ने समाजवादी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला, तो वहीं दूसरी ओर मौलाना साजिद रशीदी ने विवादित टिप्पणी कर दी, जिससे हंगामा मच गया है।
बीजेपी इस बयान को लेकर अब अखिलेश यादव पर तीखा हमला कर रही है। इसी क्रम में, भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी ने राजधानी लखनऊ के कई चौराहों पर पोस्टर लगाए हैं, जिनमें उन्होंने अखिलेश यादव की चुप्पी पर निशाना साधा है।
अखिलेश यादव के खिलाफ पोस्टर लगाने वाले बीजेपी एमएलसी और प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने कहा कि सांसद डिंपल यादव का अपमान होने पर अखिलेश यादव का मौन रहना भारतीय राजनीति में सबसे शर्मनाक चुप्पी है। प्रदेश की जनता कभी भी अखिलेश यादव और सपाइयों को माफ नहीं करेगी। बीजेपी एमएलसी ने लखनऊ के विभिन्न चौराहों पर डिंपल यादव के सम्मान में पोस्टर लगाए हैं। सुभाष यदुवंश ने इस पोस्टर में मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसा है। पोस्टर में लिखा है, “पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले क्या करेंगे महिलाओं की सुरक्षा? धिक्कार है, अखिलेश जी।”
उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद डिंपल यादव पर मौलाना द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर सोमवार को कठोर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह न केवल एक महिला सांसद की गरिमा का उल्लंघन है, बल्कि भारतीय महिला की प्रतिष्ठा पर भी हमला है।
मंत्री ने इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की चुप्पी पर भी सवाल उठाए और इसे ‘शर्मनाक’ करार दिया। हाल ही में एक टीवी परिचर्चा में, मौलाना साजिद रशीदी ने सपा प्रमुख की पत्नी और सांसद डिंपल यादव की दिल्ली स्थित बैठक के दौरान उनके पहनावे पर अभद्र टिप्पणी की थी। अखिलेश यादव की कथित चुप्पी पर सवाल उठाते हुए, बेबी रानी मौर्य ने कहा, “डिंपल यादव पर की गई अभद्र टिप्पणी पर अखिलेश यादव का मौन रहना निंदनीय है और बेहद शर्मनाक है।”
यह भी पढ़े : दिल्ली-एनसीआर में बारिश से आई आफत, सड़कों पर भरा पानी, घरों के डूबने का बढ़ा खतरा