
Sidhharthnagar : सिद्धार्थनगर जिले में 50 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय बांसी में उस समय हड़कंप मच गया, जब जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने अचानक पहुंचकर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की बदहाल व्यवस्थाओं की परतें खुलती चली गईं। इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, जनरल वार्ड, लेबर रूम, पैथोलॉजी कक्ष सहित कई विभागों में गंदगी और अव्यवस्था साफ नजर आई।

अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की स्थिति बेहद खराब पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को फटकार लगाते हुए तत्काल व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अस्पताल में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी डॉक्टर और कर्मचारी तय समय पर उपस्थित रहें और मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि इलाज और जांच में किसी प्रकार की लापरवाही सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान एक्स-रे मशीन के सुचारू संचालन और गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड की समुचित सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही अधिक से अधिक प्रसव अस्पताल में ही कराने पर जोर दिया गया, ताकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सुरक्षित सेवाएं मिल सकें।
अचानक हुए इस निरीक्षण से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बांसी सहित अन्य चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद रहे।
स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी की इस कठोर कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि यदि इसी तरह नियमित निरीक्षण होते रहें, तो सरकारी अस्पतालों की हालत निश्चित रूप से सुधर सकती है।
यह भी पढ़े : भोपाल के बड़े तालाब में मिलेगा डल झील का अनुभव, मुख्यमंत्री आज करेंगे शिकारा नाव का शुभारंभ










