
सिद्धार्थनगर। जिले के भारत-नेपाल बॉर्डर पर एक बड़ी कार्रवाई में सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) और स्थानीय पुलिस ने एक थाई महिला और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया। महिला के पास फर्जी आधार कार्ड, थाई पासपोर्ट, भारतीय, नेपाली और थाई करेंसी, चार मोबाइल फोन, एक टैबलेट और कई एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं।
गिरफ्तारी खूनवा बॉर्डर के पास हुई, जब महिला और उसके साथी एक नेपाली नंबर की बस में सवार होकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे। थाई महिला, जो पोखरा से दिल्ली जा रही थी, बस की तलाशी के दौरान संदेह के आधार पर एसएसबी और पुलिस ने उसके कागजात चेक किए। महिला ने भारतीय आधार कार्ड दिखाया, लेकिन जब उनसे और कड़ी पूछताछ की गई, तो उसके पास थाई पासपोर्ट मिला।
पसपोर्ट में महिला का नाम माओ वाक नगामफ्ट था, जो भारतीय आधार कार्ड में दिए गए नाम से मेल नहीं खा रहा था। इसके बाद महिला और उसके सहयोगी अल्ताफ (गुजरात का निवासी) को गिरफ्तार कर लिया गया।
शोहरतगढ़ सर्कल के सीओ, सुजीत कुमार राय ने बताया कि एसएसबी और खूनवा चौकी पुलिस की तत्परता से यह गिरफ्तारी संभव हो पाई। सीओ के अनुसार, महिला के साथ पकड़ा गया एक और व्यक्ति अल्ताफ है, जो गुजरात का निवासी है। इसके अलावा, बस ड्राइवर, जो नेपाल का निवासी है, भी गिरफ्तार किया गया है।
सुरक्षा एजेंसियां अब इन सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं और उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।