
सिद्धार्थनगर । शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जुड़ीकुइयाँ में सपा का प्रतिनिधि मंडल समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी स्व.मो.हुसैन उर्फ अफजल के घर पहुँचकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा एक लाख रुपये का चेक उनकी पत्नी मैमुननिशा को मदद के तौर पर सौंपा गया।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल सपा जिला अध्यक्ष लाल जी यादव, पूर्व प्रत्याशी उग्रसेन सिंह, सपा यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव खुर्शीद अहमद खान व विधानसभा अध्यक्ष हरि नारायण यादव ने शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार को चेक सौंपा।
जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा के कार्यकर्ता एवं सेक्टर प्रभारी मो. हुसैन उर्फ अफजल के सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त करते हुए परिवार को एक लाख रुपये का आर्थिक मदद दिया।
पूर्व प्रत्याशी उग्रसेन सिंह ने कहा कि हम लोगों के निवेदन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने गरीब कार्यकर्ता के परिवार की जो मदद की है उसके लिए हम उनके आजीवन आभारी हैं।
समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव खुर्शीद अहमद खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया ने छोटे से कार्यकर्ता को एक लाख रुपए का सहायता की है इससे जनपद के कार्यकताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का आभार व्यक्त किया है हम सब अपने नेता अखिलेश यादव जी पर फक्र करते हैं।
प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप सपा के वरिष्ठ नेता मुरली मिश्रा, सपा के नेता/प्रधान सोनू यादव, छात्रसभा के जिलाध्यक्ष विष्णु उमर, गुड्डू सिंह, पप्पू सिंह, सिकंदर ख़रबिंद, अबरार, प्रधान कामता यादव, सूरज तिवारी, मो.हारूँन जमीरउल्लाह, महबूब आलम खान, धीरज सिंह, अबरार अहमद, पहलवान चौधरी, अब्दुल्लाह, अहमद हुसैन, रियाज, इबरार, इशरार समेत तमाम लोग उपस्थित रहें।