
Siddharthnagar : जोगिया विकास खंड स्थित खेतवल मिश्र गौशाला से गौवंश संरक्षण की बेहद चिंताजनक और शर्मनाक तस्वीरों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में गौशाला के मुख्य गेट पर ताला लटका हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि अंदर दर्जनों बेसहारा गौवंश भूख-प्यास से तड़पते पाए गए।
हालत इतनी बदतर है कि दो गौवंश अर्धमृत अवस्था में मिले, जिनकी आंखें फूली हुई हैं और शरीर पर सड़ते हुए गहरे जख्म नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि कई दिनों से न तो चारे की व्यवस्था है और न ही पानी या पशु चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई।
गौशाला परिसर में चारे का तिनका तक नहीं मिला। मौके पर न तो कोई कर्मचारी मौजूद था और न ही चौकीदार। जिम्मेदार अधिकारी भी पूरी तरह नदारद पाए गए, जिससे प्रशासनिक लापरवाही साफ झलकती है।
मामले की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी.एन. ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच और गौवंश के इलाज के आदेश दिए हैं। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत भी दिए गए हैं।
इस घटना ने एक बार फिर जिले में गौवंश संरक्षण की जिम्मेदारी और व्यवस्थाओं पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।













