
[ मृतक की फाइल फोटो ]
सिद्धार्थनगर। ज़िले के सदर थानाक्षेत्र परसोहिया गाँव के सिवान में एक युवक का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 22 वर्षीय मृतक का नाम सुनील वर्मा है जो मोहाना थानाक्षेत्र के भगवानपुर टोला चैनपुर पूरब का निवासी है। मृतक की रमवापुर चौराहे पर आभूषण की दुकान थी। 5 अप्रैल की शाम मृतक सुनील वर्मा अपनी दुकान बंद कर एक व्यक्ति को लाखो के सोने के गहने देने निकला था। और तभी से लापता था।
मृतक के भाई बलिराम वर्मा ने बताया कि उसके भाई से फोन पर बात हुई थी और उसने एक जगह आभूषण देने जाने की बात उन्हें बताई थी। काफी रात बीत जाने के बाद जब वह घर नहीं लौटा तो घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की उसका कुछ पता नहीं चला तो उनलोगों ने उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट मोहाना थाना क्षेत्र में लिखवाई। अभी लोग उसकी तलाश कर ही रहे थे कि सुबह उसका शव सदर थाना क्षेत्र के परसोहिया गांव के सिवान में अधजले अवस्था में मिलने की उन्हें जानकारी मिली।
मृतक के भाई ने बताया कि उसके भाई से किसी की दुश्मनी नहीं थी। मृतक के भाई ने उसके भाई के बगल में बर्तन की दुकान कर रहे है मोहाना थाना क्षेत्र के गौहनिया निवासी हबीबुल्लाह और किशन वर्मा के खिलाफ साजिश कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दिया है।
घटना के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि 5 अप्रैल की रात में सदर थाना क्षेत्र के परसहिया गाँव के पास एक व्यक्ति का अधजला शव मिलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मृत्यु की पहचान सुनील वर्मा के रूप में हुई ।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसका पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के भाई के दो लोगों के विरुद्ध दिए गए नामजद तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ के आधार पर जो मामला प्रकाश में आएगा उसी के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।