सिद्धार्थनगर: समाजवादी पार्टी ने मनाया आरक्षण दिवस, लोहिया कला भवन में आयोजित हुआ पीडीए सम्मेलन

  • संविधान सबसे बड़ी धरोहर, भाजपा सरकार तानाशाही रवैये से चल रही- राम प्रसाद चौधरी

सिद्धार्थनगर: समाजवादी पार्टी सिद्धार्थनगर की ओर से आरक्षण दिवस एवं संविधान मान स्तम्भ स्थापना दिवस के अवसर पर लोहिया कला भवन में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) विशाल सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में बस्ती के सांसद राम प्रसाद चौधरी मौजूद रहे।

सम्मेलन में मुख्य अतिथि सांसद चौधरी का गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने संविधान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह हमारे देश की सबसे बड़ी धरोहर है और हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह इसके प्रावधानों का पालन करे।

सांसद चौधरी ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान सरकार गरीबों, युवाओं और पिछड़ों के हितों की उपेक्षा कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है, जबकि न्याय व्यवस्था पूरी तरह ठप हो चुकी है। यह सरकार पूरी तरह से तानाशाही रवैये से काम कर रही है, जहां जनता की बात सुनी नहीं जाती।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लालजी यादव, डुमरियागंज की विधायक सैयदा खातून, जुबैदा चौधरी, जावेद उर्फ चुन्ने, पुर्व विधायक विजय पासवान, प्रदीप पथरकट्ट, सहित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

ये भी पढ़ें:

विश्व नेताओं में मोदी का डंका, अप्रूवल रेटिंग में सबको पीछे छोड़ा….जानिए अन्य नेताओं की रैंकिंग
https://bhaskardigital.com/modis-dominance-among-world-leaders-left-everyone-behind-in-approval-rating-know-the-ranking-of-other-leaders/

नौकरी और जिम्मेदारी दोनों साथ, सरकारी कर्मचारी ले सकेंगे माता-पिता की देखभाल के लिए छुट्टी
https://bhaskardigital.com/government-employees-can-take-leave-to-take-care-of-their-parents-with-both-job-and-responsibility/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल