Siddharthnagar : कपिलवस्तु में योगमाया मंदिर मार्ग चौड़ीकरण के लिए 6.30 करोड़ की स्वीकृति

  • विधायक ने CM योगी का आभार जताया

Siddharthnagar : कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र के जोगिया ब्लॉक में लोक निर्माण विभाग ने उदयपुर जोगिया से योगमाया मंदिर तक के संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए ₹6 करोड़ 30 लाख 49 हजार की स्वीकृति प्रदान की है। इस स्वीकृति से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा और स्थानीय नागरिकों, श्रद्धालुओं एवं व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी।

विधायक श्यामधनी राही ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इससे सड़क सुरक्षा में सुधार होगा और ग्रामीण एवं धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने इस जनहितकारी निर्णय के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति कपिलवस्तु विधानसभा की जनता की ओर से हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रदेश सरकार जनकल्याण एवं आधारभूत संरचना के विकास के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें