
सिद्धार्थनगर : पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्र और जिला महामंत्री कलीमुल्लाह के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल वित्तीय समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर वित्त एवं लेखाधिकारी को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। इस दौरान खेसरहा और मिठवल के शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने और समय से वेतन भुगतान करने के लिए लेखाधिकारी को बधाई दी गई।
जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि वर्षों से कई शिक्षक वेतन विसंगति की समस्या झेल रहे थे, लेकिन खेसरहा और मिठवल ब्लॉक के शिक्षकों की समस्या का समाधान कर समय से वेतन भुगतान किया गया, जो सराहनीय है।
जिला महामंत्री कलीमुल्लाह ने कहा कि जिले में पहली बार लेखा कार्यालय में कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। इससे वित्तीय समस्याओं का समाधान तेजी से होगा। उन्होंने मांग की कि जीपीएफ की कटौती का सही रिकॉर्ड तैयार कर शिक्षकों को पासबुक उपलब्ध कराई जाए। साथ ही एनपीएस की कटौती का भी रिकॉर्ड रखकर अंशदायी पेंशन पासबुक बनाई जाए।
वित्त एवं लेखाधिकारी अभिनय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों का वेतन समय पर देना उनकी प्राथमिकता है। मार्च 2026 में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों का जीपीएफ रिकॉर्ड पहले तैयार कर सही भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिले के सभी शिक्षकों की वित्तीय समस्याएं जल्द हल होंगी। यदि किसी को कोई दिक्कत है तो वह सीधे कार्यालय या संगठन के माध्यम से शिकायत दे सकता है।
इस मौके पर रमेश चंद्र मिश्र, कलीमुल्लाह, धर्मेंद्र सिंह, अब्दुल अज़ीज़, राम विलास चौधरी, ज़ुबैर अहमद उस्मानी, संजय कन्नौजिया, शमशुल हक़, संजय आनंद, लाल चंद्र वरुण, वरुणेंद्र राय, विजय राय, दिलीप चौधरी समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: टांडा पुल की होगी मरम्मत… 11 सितंबर से ठप रहेगा लुंबिनी-दुद्धी मार्ग का आवागमन
गाजियाबाद : राखी पहलवान का आमरण अनशन समाप्त, एसीपी ने दिलाया न्याय का भरोसा