
सिद्धार्थनगर : खेसरहा थाना की पुलिस ने पीसीएफ घोटाले में वांछित ₹25,000 के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी बांसी मयंक द्विवेदी के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पेट्रोल पंप, कस्बा बेलौहा से आरोपी को दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संदीप कुमार, पुत्र अनिल तिवारी, निवासी बतसा, थाना खेसरहा के रूप में हुई है।
आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 162/2024, धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120बी आईपीसी के तहत दर्ज है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी कर आरोपी को न्यायालय भेज दिया है।
ये भी पढ़ें: झाँसी : स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सघन चेकिंग अभियान, 52 चालान काटे गए
झाँसी : पुलिस ने निकाली “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत भव्य तिरंगा रैली