
Siddharthnagar : जनपद में कपिलवस्तु थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। साइबर फ्रॉड के जरिए एक करोड़ सात लाख तीन हजार सात सौ बीस रुपये की ठगी करने वाले पांच अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से साइबर फ्रॉड में प्रयुक्त सात मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, एक कार तथा 98,200 रुपये नकद बरामद किए हैं।
बताया जा रहा है कि पकड़े गए पांचों अभियुक्त थाना कपिलवस्तु क्षेत्र के ही निवासी हैं। अभियुक्त लंबे समय से साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे, जिनकी शिकायतें पुलिस को मिल रही थीं।
इस मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया। एसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई तकनीकी जांच और सतर्क निगरानी के चलते इस गिरोह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़े : इंडिगो संकट: दिल्ली हाई कोर्ट का मुआवजा और जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार











