
Siddharthnagar : डुमारियागंज पुलिस की कथित लापरवाही से नाबालिग युवती की जान जाने का गंभीर आरोप सामने आया है। मामला डुमारियागंज थाना क्षेत्र के बघमरा गांव का बताया जा रहा है, जहां प्रेम प्रसंग के बाद प्रेमी की प्रताड़ना और लगातार ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवती ने ज़हर खा लिया।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि कुड़ी निवासी जोगिंदर (लाइनमैन) युवती को उसके निजी वीडियो वायरल करने, परिवार को भेजने और सोशल मीडिया पर फैलाने की धमकी देता था। इन धमकियों और मानसिक प्रताड़ना से युवती पूरी तरह टूट चुकी थी।
बताया जा रहा है कि युवती ने ज़हर खाने से पहले एक वीडियो जारी कर अपनी पूरी आपबीती खुद बताई, जिसमें उसने आरोपी द्वारा दी जा रही धमकियों और उत्पीड़न का खुलासा किया। परिजनों के अनुसार, उन्होंने 17 जनवरी 2026 को डुमारियागंज थाने में लिखित तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
परिवार का कहना है कि यदि पुलिस समय पर कार्रवाई करती, तो एक नाबालिग बच्ची की जान बचाई जा सकती थी। घटना के बाद परिजनों ने इंसाफ की गुहार लगाई है और स्थानीय पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
फिलहाल मामले को लेकर क्षेत्र में आक्रोश है, वहीं पुलिस की ओर से आधिकारिक बयान और आगे की कार्रवाई का इंतज़ार किया जा रहा है।













