सिद्धार्थनगर में बड़ा हादसा : मूर्ति विसर्जन के दौरान पिकअप में करंट, नौ बच्चे झुलसे

सिद्धार्थनगर के लोटन कोतवाली क्षेत्र ठूठरी बाजार में मूर्ति विसर्जन के लिए जा रही एक पिकअप में बड़ा हादसा हो गया। पिकअप 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई, जिससे नौ बच्चे करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए।

घटना के बाद आनन-फानन में सभी बच्चों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोटन पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने सभी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां बच्चों का इलाज जारी है।

सूचना मिलने पर सदर विधायक श्यामधनी रही और जिलाधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात कर स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी ली और बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीएमएस ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में नौ बच्चों को भर्ती कराया गया है और सभी का उपचार चल रहा है।

वहीं, ग्रामीणों ने हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि हाईटेंशन तार की ऊंचाई बढ़ाने को लेकर कई बार शिकायत की गई थी लेकिन विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की।

यह भी पढ़े : Agra Accident : आगरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा! 11 लोग नदी में डूबे, 3 की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें