
- धान खरीद घोटाले की जांच में बड़ी कार्रवाई।
Siddharthnagar : जनपद में चर्चित धान खरीद घोटाले की जांच में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार मुख्य आरोपियों की करीब 9.44 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त कर ली है। धान खरीद में गलत भुगतान समेत अन्य गंभीर अनियमितताओं के संबंध में अब तक कुल 09 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।
पुलिस उप महानिरीक्षक, बस्ती परिक्षेत्र के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम की जांच क्षेत्राधिकारी बांसी सुजीत राय के नेतृत्व में जारी है। टीम मामले की विवेचना में तेजी लाते हुए अब तक 09 में से 06 मुकदमों की जांच पूरी कर चुकी है, जबकि शेष 03 अभियोगों की विवेचना प्रगति पर है।
चार प्रमुख आरोपियों की संपत्ति जब्त
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देशन में एसआईटी ने प्रथम चरण की बड़ी कार्रवाई करते हुए चार प्रमुख आरोपियों राकेश दत्त त्रिपाठी,प्रियंका त्रिपाठी,मयंक मणि त्रिपाठी,अमित कुमार चौधरी (पूर्व पीसीएफ प्रबंधक)की चल-अचल संपत्तियों को जब्त किया है। जब्त की गई संपत्तियों का अनुमानित मूल्य 9 करोड़ 44 लाख 20 हजार रुपये है।
प्रशासन का कहना है कि इस बड़े घोटाले में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पारदर्शिता के साथ जांच जारी रहेगी और आरोपियों की किसी भी प्रकार की संपत्ति—चल या अचल—को कानूनी तौर पर जब्त किया जाएगा।
जिले में धान खरीद घोटाले को लेकर यह कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी मानी जा रही










