इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ के मोहम्मद आमिर को मिला गोल्ड मेडल

सिद्धार्थनगर : उत्तर प्रदेश के विधान परिषद अध्यक्ष कुंवर मानवेंद्र सिंह ने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ के मोहम्मद आमिर को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया है। मोहम्मद आमिर ने मास्टर ऑफ साइंस “केमिस्ट्री” विषय में परीक्षा वर्ष 2023-2024 में अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

इस अवसर पर विधान परिषद अध्यक्ष ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा एक ऐसी धन है जितना खर्च करेंगे, उतना ही लाभ होगा। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा से स्वयं के साथ समूचे परिवार और प्रदेश और देश का विकास होता है।

मोहम्मद आमिर के पिता नजमुल हुदा ने बताया कि उनका बेटा शुरू से ही शिक्षा के प्रति कठिन परिश्रम कर रहा था। जिसे अपने कठिन परिश्रम और मेरे कुशल दिशा निर्देशन और विश्वविधालय के गुरुओं के बेहतर प्रयास से यह मुकाम हासिल हुआ है । वैसे जनपद सिद्धार्थनगर सुदूर जनपद में शुमार हुआ करता था। जो अब प्रतिभा शाली युवाओं का एक हब के रूप में जाना जाने वाला जनपद हो गया है । जिसमें प्रतिभा देखने को मिल रहा है । यह एक सौभाग्य की बात है। उन्होंने बताया कि आमिर के कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। सफलता से परिवार सहित समूचे जिले में खुशी की लहर है।

मोहम्मद आमिर लखनऊ विश्वविद्यालय से जनपद सिद्धार्थनगर अपने घर आने के बाद बताया कि इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ में शिक्षा के जगत में जो मुकाम हासिल हुआ है। मेरी प्रारंभिक शिक्षा कक्षा 10 सेंटजेविएसर्स कालेज सिद्धार्थनगर एवं कक्षा 12 लखनऊ पब्लिक स्कूल।लखनऊ से की थी।

आमिर ने बताया कि मेरे पिता और माताके कुशल दिशा निर्देशन और कड़ी निगरानी का प्रतिफल है। आमिर ने अंत में यह भी बताया कि इसके बाद मेरी शिक्षा मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी भारत सरकार नई दिल्ली से Ph.D की शिक्षा ग्रहण हेतु एसजीपीजीआई लखनऊ से होगी। जिसके लिए ऑफर लेटर भी प्राप्त हो चुका है। अब मेरी पी एच डी की शिक्षा एसजीपीजीआई से होनी है।
इस अवसर पर इंटीग्रल विश्वविद्यालय लखनऊके प्रो० सैयद वसीम अख्तर चांसलर एवं फाउंडर , उप कुलपति प्रो० जावेद मुसर्रत , सैयद नदीम अखर, प्रो० /चांसलर रजिस्ट्रार मोहम्मद हारिश सिद्दीकी ,एवं विश्वविद्यालय की अन्य प्रो० एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

मोहम्मद आमिर ने कहा कि कहा कि आमिर की सफलता से परिवार सहित समूचे जिले में खुशी की लहर है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन