
Siddharthnagar : जनपद की एसओजी सर्विलांस टीम और थाना इटवा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरी हुई लाइसेंसी रिवॉल्वर समेत अन्य सामान बरामद कर चोरी की घटना का सफल खुलासा किया है। पुलिस ने घटना में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने टीम के उत्कृष्ट कार्य के लिए ₹20,000 के पुरस्कार की घोषणा की।
थाना इटवा क्षेत्र के सहदेइया निवासी राहुल कुमार पाठक के घर से 9 अगस्त की रात एक रिवॉल्वर, कारतूस, दो मोबाइल फोन और नकदी चोरी हुई थी। मामले में थाना इटवा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
पुलिस ने शनिवार शाम करहिया पुल के पास से आरोपी शिवराम यादव, निवासी पिपरा पांडेय, थाना इटवा, को चोरी की रिवॉल्वर (नंबर P8959), 32 बोर के 6 खोखा कारतूस, दो एंड्रॉइड मोबाइल और ₹700 नकद समेत गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटना कबूल की और बताया कि उसने वारदात को एक साथी के साथ मिलकर अंजाम दिया था। साथी की तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।