
सिद्धार्थनगर। भारत-नेपाल सीमा अंतर्गत ककरहवा बॉर्डर पर स्थित कालीदह भंसार (सीमा शुल्क) कार्यालय को गुरुवार को औपचारिक रूप से कंप्यूटरीकृत कर दिया गया। रुपनदेही के जिलाधिकारी माधव प्रसाद पोखरेल ने इसका उद्घाटन किया।
इस पहल से सीमा पर भारतीय वाहनों की जांच और रिकॉर्डिंग की प्रक्रिया अब एकीकृत डिजिटल सिस्टम के माध्यम से तेज़ और अधिक प्रभावी हो सकेगी। हालाँकि भंसार कार्यालय के कंप्यूटरीकरण के बावजूद आयात-निर्यात से जुड़ी पूर्ण प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है।

फिलहाल यह व्यवस्था भारतीय वाहनों की आवाजाही को सरल, पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनाने पर केंद्रित है।
कालीदह भंसार विभाग के मुख्य निरीक्षक गोपाल खनाल ने बताया कि नई डिजिटल प्रणाली के तहत भारतीय दो पहिया और चार पहिया वाहनों की एंट्री,डेटा सत्यापन और निगरानी अब ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी। इससे मैनुअल प्रक्रियाओं में लगने वाला समय कम होगा और सीमा पर वाहनों की आवाजाही अधिक सुचारु रूप से संचालित की जा सकेगी।
यह भी पढ़े : गर्ल्स हॉस्टल में नाबालिग छात्राओं के ‘रेट’ तय, 17 साल की छात्राओं के रु 25000, लगे रहते थे कैमरे















