
Siddharthnagar : डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल ने शुक्रवार को जीएसटी को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने घटाई गई जीएसटी दरों के लाभ गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को अब तक का सबसे बड़ा जीएसटी सुधार मिला है। पाल ने कहा कि इस रिफॉर्म से आम नागरिक, व्यापारी वर्ग और उद्योग सभी को राहत मिली है।
सांसद पाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर देश की छवि खराब करने का काम कर रहे हैं। कोलम्बिया दौरे में उनके बयान देश को बदनाम करने वाले रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री लगातार भारत की साख को विश्व मंच पर मजबूत कर रहे हैं।
सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि अधिक किफायत से उपभोग बढ़ा है, जिससे अर्थव्यवस्था में 2 लाख करोड़ की वृद्धि हुई है और हर वर्ष 2.5 लाख करोड़ से अधिक उपभोक्ता खर्च होने का अनुमान है।
पाल ने दावा किया कि यह जीएसटी सुधार आने वाले समय में भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा और इससे महंगाई पर भी अंकुश लगेगा।
यह भी पढ़े : मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 में जीता रजत पदक
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म की पहले दिन की कमाई आई सामने










