सिद्धार्थनगर। ब्लॉक स्तरीय हमारा आंगन, हमारे बच्चे उत्सव समारोह ब्लाक संसाधन केंद्र जोगिया के प्रांगण में बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।सर्वप्रथम पूर्व माध्यमिक विद्यालय जोगिया के छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया इसके पश्चात खण्ड शिक्षा अधिकारी कमला प्रसाद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राम पंचायत उदयपुर अध्यक्ष गौरी प्रसाद व अतिथियों को बैज लगा व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बुनियादी शिक्षा को मज़बूत करने में शिक्षक, आगंबाड़ी व अभिभावक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है एआरपी प्रमोद त्रिपाठी ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा एआरपी देवेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और निपुण भारत मिशन के अंतर्गत पूर्व प्राथमिक शिक्षा व प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत कक्षा एक से तीन को निर्धारित अधिगम प्राप्त करना है। एसआरजी अंशुमान सिंह ने बताया कि शासन की ओर से पूर्व प्राथमिक और कक्षा तीन तक निर्धारित अधिगम दक्षताएं पूरी करने वाले बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को कार्यक्रम के जरिए सम्मानित करने की योजना है जिससे प्राथमिक स्तर तथा बुनियादी शिक्षा को मज़बूत करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकें। एआरपी शशिकांत त्रिपाठी ने प्री प्राइमरी में राज्य की ओर से किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए पूर्व प्राथमिक शिक्षा में समुदाय व अभिभावकों की भूमिका को रेखांकित किया।
और कहाँ कि बच्चे ही हमारे देश के भविष्य है आने वाले समय में बच्चों को उनका भविष्य प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षको,आंगनवाड़ी के साथ ही अभिभावकों की भी जिम्मेदारी है, शिक्षण कार्य के साथ साथ नियमित विधालय में उपस्थित पर विशेष बल दे। शिक्षक संकुल आलोक मिश्र ने बालबाटिका के पाठ्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए दिए गए निर्देशिका पर आधारित पाठ्यक्रम को अच्छे से केंद्रों पर संचालित करने को प्रेरित किया, उक्त कार्यक्रम का संचालन एआरपी अनुपम सिंह ने किया ।
प्रत्येक न्याय पंचायत से 5- 5 निपुण बच्चों को व निपुण विद्यालय के प्रधानाध्यापिका पूनम सिंह को सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर राम प्रताप शर्मा ,धर्मेंद्र श्रीवास्तव, पंकज राय आशीष त्रिपाठी, जय प्रकाश यादव , दिनेश चौरसिया रविंद्र सिंह अनामिका सिंह, अनीता यादव, सुनीता आदि शिक्षक उपस्थित र