
Siddharthnagar : ब्लॉक संसाधन केन्द्र बर्डपुर में पांच दिवसीय मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार ने कहा कि बच्चों को उनके परिवेश और पहले से मौजूद ज्ञान के आधार पर शिक्षा देने से उनकी पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी। इससे भाषा और गणित सीखना आसान होगा, अधिगम स्तर बेहतर होगा और बच्चों की स्कूल में नियमित उपस्थिति भी बढ़ेगी।
शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण का असली लाभ तभी मिलेगा जब शिक्षक यहां सिखाई गई विधियों का प्रयोग कक्षा में बच्चों को पढ़ाने में करेंगे। उन्होंने प्रशिक्षण में शामिल सभी शिक्षकों की 100% उपस्थिति की सराहना की और कई शिक्षकों से सीखी गई बातों की समीक्षा भी की।
यह प्रशिक्षण खंड शिक्षा अधिकारी रामू प्रसाद और ब्लॉक समन्वयक गुणवत्ता आशीष कुमार सिंह की देखरेख में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। संचालन में एआरपी संदीप द्विवेदी, राम कृष्ण यादव, विवेक पासवान, अभय कुमार यादव और अनुराग श्रीवास्तव की भूमिका रही।
प्रशिक्षण के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री कलीमुल्लाह ने बुके देकर किया।
कार्यक्रम में विजय कुमार यादव, मोहिउद्दीन, कामिनी गुप्ता, शीबा रजिया, संजय यादव, नेहा सिंह, शमा परवीन, रुखसार फातिमा, शफीकुररहमान, सावित्री चौधरी, सारिका श्रीवास्तव सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।