
सिद्धार्थनगर। बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत सहायक रामचन्द्र शुक्ला, स०अ० पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर ग्रांट, विकास क्षेत्र नौगढ़, पर नशे की हालत में कार्यालय पहुंचकर कर्मचारियों के कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगा है।
कार्यालय के समस्त कर्मचारियों द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, 04 नवम्बर 2025 को दोपहर लगभग 2 बजे श्री शुक्ला वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) कार्यालय सिद्धार्थनगर पहुंचे, उस समय वे नशे में धुत थे। नशे की अवस्था में उन्होंने कर्मचारियों से अभद्रता की और नशे की पूर्ति के लिए धनराशि की मांग भी की।
कर्मचारियों ने यह भी बताया कि श्री शुक्ला पिछले कई महीनों से लगातार नशे की हालत में कार्यालय आते रहे हैं, जिससे कार्यालयीन कार्य प्रभावित हो रहा था। कई बार चेतावनी के बावजूद उनके आचरण में सुधार नहीं हुआ।
इस पर गंभीरता दिखाते हुए वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) सिद्धार्थनगर, अभिनय कुमार सिंह ने आदेश जारी किया है कि अगले आदेश तक रामचन्द्र शुक्ला का कार्यालय में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि उन्होंने इस प्रतिबंध का उल्लंघन किया, तो उनके विरुद्ध सुसंगत विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : लापरवाही या हादसा? बिलासपुर में ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 11 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल













