Siddharthnagar : आंगनबाड़ी केंद्र में खामियां मिलने पर डीएम सख्त, एएनएम निलंबित

Siddharthnagar : जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. द्वारा प्राथमिक विद्यालय बेलवा महादेव द्वितीय और आंगनबाड़ी केंद्र महादेवा, विकास खंड नौगढ़ में बुधवार को आयोजित बीएचएनडी दिवस का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. द्वारा एएनएम रागिनी यादव अनुपस्थित पाई गईं। जिलाधिकारी ने एमओआईसी नौगढ़ से फोन पर वार्ता की। एमओआईसी ने अवगत कराया कि एएनएम लापरवाही करती हैं और इन्हें पूर्व में भी नोटिस दिया गया था। जिलाधिकारी ने एएनएम को निलंबित करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं के रजिस्टर को देखा। रजिस्टर अपूर्ण होने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्री को नोटिस देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री के सैम-मैम बच्चों का रजिस्टर भी देखा और सैम-मैम बच्चों को पोषाहार वितरण के बारे में जानकारी प्राप्त की।

जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ रहे बच्चों को दुलार किया और उन्हें चॉकलेट दी। उन्होंने निर्देश दिया कि बीएचएनडी दिवस पर गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और अन्नप्राशन कराए जाएं तथा पोषाहार का वितरण सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री और आशा को निर्देश दिया कि गांव में घर-घर जाकर टीकाकरण से एक दिन पूर्व गर्भवती महिलाओं और बच्चों को सूचित करें। एएनएम को निर्देश दिया गया कि कोई भी बच्चा या गर्भवती महिला जांच और टीकाकरण से वंचित न रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उनकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें