Siddharthnagar : पहली पत्नी जिंदा होने के बावजूद रचाई दूसरी शादी, रोजाना घर में बढ़ा झगड़ा तो मामला पहुंचा थाने

Siddharthnagar : सिद्धार्थनगर जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि एक शादीशुदा युवक ने वंश और वारिस की चाह में अपनी वैवाहिक स्थिति छुपाकर दूसरी शादी कर ली। इतना ही नहीं, दूसरी पत्नी का दावा है कि ससुराल पक्ष ने उसे धोखे से एक अन्य व्यक्ति के हवाले कर दिया और उसके साथ शारीरिक शोषण की घटना भी हुई।

चकमा देकर की दूसरी शादी

पीड़िता अफसाना खातून (26 वर्ष), निवासी किनाउना, थाना खेसरहा, ने बताया कि उसकी निकाह 6 अक्टूबर 2024 को मुस्लिम रीति-रिवाज से मोहम्मद इमरान पुत्र मोहम्मद सफी, निवासी बतसा, से हुई थी।
अफसाना का आरोप है कि इमरान ने उसे अपना गलत पता बताया। उसने अपनी बहन का घर — बुद्धनगर गोबरहवा (सिद्धार्थनगर मुख्यालय)— को अपना घर बताकर निकाह किया, जबकि वह पहले से शादीशुदा था।

पहली पत्नी जीवित, वंश की चाह में रची साजिश

अफसाना के अनुसार, इमरान की पहली पत्नी सूफिया अभी जीवित है। पहली पत्नी से संतान न होने के कारण इमरान ने बच्चे की चाह में दूसरी शादी की। मामला तब उजागर हुआ जब पहली पत्नी सूफिया ने ससुराल में हंगामा किया और दूसरी शादी का पूरा भेद खोल दिया।

ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप

अफसाना का आरोप है कि निकाह के कुछ दिनों बाद इमरान काम के बहाने वापी (गुजरात) चला गया। उसके बाद ससुराल वालों ने वंश के लालच में उसे इमरान के मामा संजय उर्फ मुस्तकीम के हवाले कर दिया।
अफसाना ने शिकायत में कहा—

“11 अक्टूबर 2025 की रात करीब 9 बजे मुस्तकीम मेरे कमरे में घुस आया और मेरे साथ अश्लील हरकत करने लगा। विरोध करने पर सास-ससुर ने कहा कि उन्हें वारिस चाहिए।”

अफसाना ने SP सिद्धार्थनगर को दिए लिखित प्रार्थना-पत्र में यह भी आरोप लगाया कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह SP कार्यालय या थाने के सामने आत्मदाह कर लेगी।

पुलिस क्या कहती है?

थाना खेसरहा के प्रभारी अनूप कुमार मिश्रा ने बताया —
“मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा है। प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है, जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।”

वहीं सीओ बांसी ने कहा कि प्रकरण अभी संज्ञान में नहीं आया है। प्रार्थना पत्र मिलने पर जांच कर निस्तारण किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें