
Siddharthnagar : जोगिया थाना क्षेत्र के ककरही पुल और जोगिया के बीच पुलिया के मोड़ पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान मनीष पांडे निवासी – महुलानी गांव, थाना उसका के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मनीष किसी कार्य से घर से निकले थे। पुलिया के मोड़ पर अचानक वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।
सूचना पर थानाध्यक्ष मीरा चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को खाई से बाहर निकलवाया और परिजनों को सूचना दी।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच में जुटी है। इस दर्दनाक हादसे से गांव में शोक की लहर व्याप्त है।