सिद्धार्थनगर: सपा में शामिल होकर बसपा कार्यकर्ताओं ने दी पार्टी को समर्थन की गारंटी

सिद्धार्थनगर: समाजवादी पार्टी नगर कार्यालय, बाँसी में सपा जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष आदर्श नगर पालिका परिषद बाँसी मोहम्मद इदरीस पटवारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में किसानों को खाद न मिलने, ध्वस्त कानून व्यवस्था तथा अन्य जन समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई। आगामी 20 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए रणनीति भी बनाई गई।

इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के जगदीश गौतम बीबीएफ आयोजक और बीर सेन बसपा कार्यकर्ता ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और पार्टी की मजबूती का संकल्प लिया।

बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव सैयद क़ुतुब, नगर अध्यक्ष कपिल देव, सभासद बुद्धिराम प्रजापति, सभासद ध्रुप चंद्र, पूर्व सभासद जहूर राईनी, महताब इद्रिशी, कैफ़ ख़ान, इरफ़ान शेख, महताब आलम, मैनुद्दीन, ध्रुव राव, अभिषेक समेत बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: प्रयागराज: विधायक पूजा पाल पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज

बुलंदशहर: पुलिस पर अभद्रता का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें