Siddharthnagar : मजार पर हमले व विवाद पर AIMIM का ज्ञापन, मजार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

Siddharthnagar : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के जिला अध्यक्ष निशात अली की अध्यक्षता में आज पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर को ज्ञापन सौंपा गया। AIMIM कार्यकर्ताओं ने डुमरियागंज के हिसामुद्दीनपुर गांव में स्थित “उस्ताद हुसैन जंगली शाह बाबा” उर्फ तकिया बाबा के मजार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।ज्ञापन में बताया गया कि 8 दिसंबर को बीजेपी के नगर अध्यक्ष धर्मराज वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों हिंदू संगठनों के लोग मजार के सामने प्रदर्शन कर नारेबाजी की और मजार को समाधि बताकर विवाद खड़ा करने का प्रयास किया। साथ ही उन्होंने गुरुवार को मजार पर हनुमान चालीसा पाठ और भंडारे का आयोजन करने की बात कही, जिससे मुस्लिम समाज की धार्मिक स्थलों पर कब्जे की कोशिश महसूस हो रही है।

AIMIM ने पिछले कुछ महीनों पहले फागुशाह बाबा के मजार को तोड़े जाने का भी उल्लेख करते हुए प्रशासन से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। निशात अली ने कहा कि यदि प्रशासन इस मामले में सख्ती नहीं दिखाएगा तो जिले की सांप्रदायिक शांति खतरे में पड़ सकती है।ज्ञापन सौंपने के दौरान जिले के अन्य AIMIM नेता और जिला पंचायत के प्रत्याशी भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें