
सिद्धार्थनगर: जनपद के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत इन्द्रिरा नगर निवासी छह दोस्त रविवार को नदी में नहाने गए थे। इसी दौरान पिठनी बुजुर्ग निवासी 20 वर्षीय ऋतिक वर्मा नदी में डूब गया। यह हादसा गनेरा गांव के पास नदी में हुआ। बताया जा रहा है कि ऋतिक अपने साथियों को लेकर खुद इस स्थान पर गया था।
हादसा शाम करीब 4:30 बजे का है। प्रत्यक्षदर्शी दोस्तों के अनुसार, नहाते वक्त ऋतिक अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। दोस्तों ने शोर मचाया, लेकिन जब तक मदद मिलती, वह नदी में समा चुका था। जिसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
एक दोस्त ने बताया कि ऋतिक ही हमें यहां लाया था, हमें इस जगह की जानकारी नहीं थी।सभी दोस्त दो बाइकों पर सवार होकर गनेरा गांव के पास पहुंचे थे। हादसे के बाद से ऋतिक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
स्थानीय गोताखोरों की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई है ।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और युवक की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें:
जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव: संसद के मानसून सत्र में होगी चर्चा
https://bhaskardigital.com/impeachment-motion-justice-yashwant-verma/
मुरादाबाद : सपा सांसद इकरा हसन पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ सपाइयों का हंगामा, कोतवाली में सौंपा ज्ञापन
https://bhaskardigital.com/moradabad-indecent-remarks-on-sp-mp-iqra-hasan/