सिद्धार्थनगर : नेपाल से भागे 8 कैदी भारतीय सीमा पर गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर : नेपाल में हिंसा के दौरान जेल तोड़कर भागे सजायाफ्ता आठ कैदियों को भारतीय सीमा पर उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे सिद्धार्थनगर जिले से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। ये गिरफ्तारी आज सुबह करीब 10 बजे हुई, जब कैदी सिद्धार्थनगर जिले के भारत-नेपाल सीमा के खूनवा बॉर्डर से गुप्त पगडंडी रास्ते से भारत में घुसने का प्रयास कर रहे थे।

नेपाल की जेल से भागे अपराधियों में शामिल हैं:

हीरालाल पत्थरकट उम्र लगभग 30 वर्ष, निवासी ग्राम जहदी, थाना पिपरा, जनपद कपिलवस्तु, नेपाल – छेड़खानी के अपराध में पिछले 3 माह से कारागार तौलिहवा, नेपाल में बंद था।

हशमत अली उम्र लगभग 25 वर्ष, पुत्र वारिस अली, निवासी वार्ड नंबर 8, नगर पंचायत शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर – मादक पदार्थ अधिनियम में पिछले 3 माह से कारागार तौलिहवा, नेपाल में बंद था।

गोरखनाथ यादव उम्र लगभग 40 वर्ष, पुत्र राम शंकर यादव, निवासी मदरहना उर्फ रामनगर मटियारिया, थाना कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर – एन.डी.पी.एस. के अभियोग में कारागार तौलिहवा, नेपाल में बंद था।

सोनू चौधरी उम्र लगभग 30 वर्ष, पुत्र बैजनाथ पटेल, निवासी अहिरौली नौका टोला, थाना खड्डा, जनपद कुशीनगर – पिछले 3 माह से चोरी के अभियोग में कारागार तौलिहवा, नेपाल में बंद था।

सूरज चौधरी उम्र लगभग 29 वर्ष, पुत्र रामचन्द्र कुर्मी, निवासी जहदी, वार्ड संख्या 11, थाना पिपरा, जनपद कपिलवस्तु, नेपाल – पिछले 19 माह से मादक पदार्थ के अभियोग में कारागार तौलिहवा, नेपाल में बंद था।

शकील दर्जी उम्र लगभग 24 वर्ष, पुत्र स्व. हैदर अली, निवासी नीबी दोहनी, थाना शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर – ब्राउन शुगर के अभियोग में पिछले 56 माह से कारागार तौलिहवा, नेपाल में बंद था।

सलाहुद्दीन उम्र लगभग 35 वर्ष, पुत्र मगरे मुसलमान, निवासी चरिगांवा, थाना गौरसिंघिया, जनपद कपिलवस्तु, नेपाल – पिछले 54 माह से दुष्कर्म के अभियोग में कारागार तौलिहवा, नेपाल में बंद था।

धरेन्द्र शर्मा, पुत्र ओमप्रकाश शर्मा, तौलिहवा, नेपाल – बाइक एक्सीडेंट के मामले में कारागार में बंद था।

    इन सभी नेपाल से भागे कैदियों को सिद्धार्थनगर की सीमा में खूनवा के पास पगडंडी रास्ते से गुप्त रूप से प्रवेश करते हुए एसएसबी और पुलिस चौकी खूनवा की संयुक्त कार्रवाई से गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को स्थानीय थाना शोहरतगढ़ लाया गया, जहां विधिक कार्यवाही जारी है।

    ये भी पढ़ें: नेपाल में बिगड़े हालात के मद्देनजर यूपी के सीमावर्ती जिलों में हाईअलर्ट,  हेल्पलाइन नंबर जारी

    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सेना ने टीटीपी कमांडर अलीमुल को मार गिराया, 8,000 से ज्यादा आतंकी अभी भी मौजूद

    खबरें और भी हैं...

    अपना शहर चुनें