
सिद्धार्थनगर। जाम के झाम में फंसकर 65 वर्षीय वृद्ध महिला की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बांसी रोडवेज के पास हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
मृतका की पहचान सोनमती (65 वर्ष) निवासी सिसई कला गांव, थाना पथरा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोनमती अपने बेटे के साथ बाइक से रिश्तेदारी में जा रही थीं, तभी सड़क पर भीषण जाम के बीच तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गईं।
स्थानीय लोगों के अनुसार राप्ती नदी से लेकर पावर हाउस तक अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। साथ ही सड़क किनारे अतिक्रमण के कारण रास्ता संकरा हो गया है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। इसी अव्यवस्था के चलते यह दर्दनाक दुर्घटना हुई।
हादसे की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पाठक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक को कब्जे में ले लिया। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को 50 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय बांसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर आर.के. सिंह ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
इस हादसे ने एक बार फिर जाम और अतिक्रमण की गंभीर समस्या को उजागर कर दिया है।
यह भी पढ़े : ‘सर! मैं आपकी बेटी जैसी हूं, प्लीज छोड़ दीजिए…’ अकेला पाकर शिक्षक छात्रा से करता रहा रेप














