Siddharthnagar: राप्ती नदी में विवाहिता व दो मासूम बच्चों के शव उतराते मिले, इलाके में सनसनी

  • दहेज उत्पीड़न व हत्या की आशंका, मायके वालों ने पति व ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप

Siddharthnagar: सिद्धार्थनगर जिले के समय माता थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब राप्ती नदी में एक विवाहिता और उसके दो मासूम बच्चों के शव उतराते हुए पाए गए। मृतकों की पहचान माया (30 वर्ष), उसकी बेटी मोनिका (6 वर्ष) और बेटे शिवांस (2 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों शव औरहवा गांव के टोले बुढ़ईया के पास नदी में देखे गए, जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जोगिया थाना क्षेत्र की रहने वाली माया की शादी वर्ष 2017 में समय माता थाना क्षेत्र के बुढ़ईया गांव निवासी सचिन चौहान से हुई थी।

मृतका के भाई ने घटना को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बहन को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। सास, ससुर और पति आए दिन मारपीट करते थे। बीते मंगलवार को एक कंबल को लेकर माया और उसकी सास के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद से वह बच्चों समेत लापता थी।

मायके पक्ष का साफ कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है। उनका आरोप है कि बहन और उसके बच्चों की हत्या कर शवों को नदी में फेंका गया है।

गौरतलब है कि मृतका का पति सचिन चौहान गुड़गांव में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है।

पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:

महाराष्ट्र में अब न्याय के लिए गुंडागर्दी करेंगे ठाकरे ब्रदर्स, एक मंच से राज और उद्धव बोले- ‘अब नहीं बंटेंगे’
https://bhaskardigital.com/maharashtra-raj-and-uddhav-thackeray-brothers-said-to-unite-for-marathi/

सुखबीर बादल को तख्त पटना साहिब ने किया तनखैया घोषित, नहीं दिया स्पष्टीकरण
https://bhaskardigital.com/sukhbir-badal-declared-tankhaiya-by-takht-patna-sahib-did-not-give-any-explanation/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…