
सिद्धार्थनगर। पुलिस ने झूठी अफवाह और धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। चिल्हिया थाने की पुलिस ने गायघाट निवासी ओमप्रकाश लोधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
ओमप्रकाश लोधी ने गायघाट में स्थित राम जानकी मंदिर से पुजारी को गुमराह कर हनुमान जी की मूर्ति को छुपाकर गांव में मंदिर की मूर्ति गायब होने की झूठी अफवाह फैलाई थी। इससे धार्मिक उन्माद फैलने की कोशिश की गई थी।
चिल्हिया पुलिस ने मामले की गहनता से छानबीन की और पाया कि मामला गलत था। इसके बाद पुलिस ने धार्मिक उन्माद और अफवाह फैलाने वाले ओमप्रकाश के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस की तत्परता से क्षेत्र में धार्मिक उन्माद फैलाने के इस मामले को रोकने की हर तरफ प्रशंसा हो रही है।