Siddharth nagar : बॉर्डर पर पकड़ी गई 14 करोड़ की अंतरराष्ट्रीय गांजा तस्करी

Siddharth nagar : भारत-नेपाल सीमा पर खुनवां बॉर्डर से कस्टम विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है। चेकिंग के दौरान 14 किलो 376 ग्राम थाईलैंड निर्मित गांजा (मैरिजुआना) बरामद किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 14 करोड़ 37 लाख 60 हजार रुपए आंकी गई है।

कस्टम अधिकारियों के अनुसार, बरामद गांजा दो मेड इन थाईलैंड इलेक्ट्रिक गीजर के पार्ट्स के भीतर बेहद सफाई से छुपाकर रखा गया था। यह खेप नेपाल से आ रही एक बस में पकड़ी गई, जो काठमांडू से दिल्ली जा रही थी।

गांजा तस्करी के आरोप में कस्टम विभाग ने दो व्यक्तियों एहतेशाम और मोहम्मद राशिद (दोनों केरल निवासी) को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी थाईलैंड में कार्यरत रहे हैं और वहीं से यह खेप लेकर आए थे।

गंभीर चूक यह रही कि पुलिस और एसएसबी की जांच से बचते हुए गांजा बस में भारत तक पहुँच गया, जिसे अंततः कस्टम विभाग ने अपनी चेकिंग में पकड़ लिया। फिलहाल गांजा जब्त कर दोनों आरोपियों को आगे की विधिक कार्रवाई हेतु भेजा गया है।

ये भी पढ़ें: Jhansi : एसडीएम और सीओ ने खाद वितरण केंद्र का किया निरीक्षण, किसानों को दी नैनो डीएपी की जानकारी

लद्दाख हिंसा : राशन और जरूरी सामान की किल्लत के बीच प्रशासन ने राहत के कदम तेज किए

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें