SiddharthNagar : जिला कृषि अधिकारी कार्यालय पर किसान पंचायत, समस्याओं के समाधान की मांग

SiddharthNagar : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला कृषि अधिकारी कार्यालय परिसर में किसान पंचायत व धरना-प्रदर्शन का आयोजन जिलाध्यक्ष अनिल कुमार राव की अध्यक्षता में किया गया। किसानों ने अपनी तमाम समस्याओं को उठाते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और शीघ्र समाधान की मांग की। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं की गईं तो विवश होकर अनिश्चितकालीन धरना एवं कार्यालय में तालाबंदी करनी पड़ेगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

किसानों ने मांग की है कि पूरे जनपद में यूरिया की हो रही कालाबाजारी पर रोक लगाई जाए और प्राइवेट खाद दुकानों पर यूरिया उपलब्ध कराया जाए। साधन सहकारी समिति शिवपतिनगर को पुनः मोहाने में स्थापित किया जाए। सीमाई क्षेत्र लोटन, अलीगढ़वा, ठोठरी, खुनुवीं और बजहा में हो रही खाद की तस्करी को तत्काल रोका जाए। बर्डपुर नंबर-2, 3, 4, 5, 6, 7 में साधन सहकारी समितियों की स्थापना की जाए, ताकि किसानों को खाद लेने में सुविधा मिल सके।

राजकीय कृषि बीज गोदामों से मिले अमानक बीज खरीदने वाले किसानों को चिन्हित कर उन्हें उत्पादन हानि के अनुपात में मुआवजा दिया जाए। खरीफ वर्ष 2024 में बीमित क्षेत्रफल का औसत उत्पादन आधार मानकर बाढ़ प्रभावित किसानों को बीमा कंपनियों से प्रतिपूर्ति दिलाई जाए। खरीफ वर्ष 2024 में प्रशासनिक क्रॉप कटिंग रिपोर्ट और एग्री-मार्केट तकनीकी सर्वे की आख्या के अंतर को स्पष्ट किया जाए। अवर्षण की स्थिति को देखते हुए पूरे जनपद को सुखाग्रस्त घोषित किया जाए।

कृषि इकाई बर्डपुर में कार्यरत कर्मचारी राकेश बन्द्र, जिन पर किसानों से दुर्व्यवहार का आरोप है, का तत्काल स्थानांतरण किया जाए।

धरना स्थल पर मौजूद किसान नेताओं ने कहा कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और व्यापक बनाया जाएगा।

इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद चौधरी, पूर्वांचल अध्यक्ष इन्द्रजीत दुबे, प्रदेश प्रभारी यार मोहम्मद चौधरी, जिला प्रभारी निराला मार्या, नन्दराम यादव, विषमर गौड़, राधेश्याम यादव, देवी प्रसाद लोधी, इलियास अली सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: Jhansi : खेत में काम करते समय किसान की मौत, परिवार में पसरा मातम

Jhasi : हिस्ट्रीशीटर फिरोज से पुलिस की मुठभेड़, घायल आरोपी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें