Siddharth Nagar : सांप्रदायिकता फैलाने की साजिश, सपा ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

Siddharth Nagar : जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश को लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रशासन को आगाह किया है। सोमवार को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष लालजी यादव के नेतृत्व में पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में सपा नेताओं ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काऊ संदेश फैलाकर जिले का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

इस दौरान विधायक सैय्यदा खातून, विभा शुक्ला सहित पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि हाल के दिनों में जिले में लगातार तनाव का वातावरण बनाया जा रहा है, जो सामाजिक सौहार्द के लिए गंभीर खतरा है।

सपा नेताओं ने प्रशासन से ऐसे तत्वों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई करने और जिले में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें